ಭಾನುವಾರ, ಮೇ 5, 2024
Previous slide
Next slide

Select Lanuage:

डल झील में हादसा, शिकारा में लगी आग, जिंदा जली 11 साल की बच्ची

Twitter
Facebook
LinkedIn
WhatsApp
डल झील में हादसा, शिकारा में लगी आग, जिंदा जली 11 साल की बच्ची

जम्मू कश्मीर जाने वाला हर सैलानी राजधानी श्रीनगर की डल झील में तैरते हाउस बोट यानी शिकारा की सवारी का लुत्फ लेना चाहता है. सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे हैं ये शिकारा. गुरुवार की देर रात डल झील में तैरते एक शिकारे में आग लग गई. इस घटना में 11 साल की एक बच्ची के जिंदा जल जाने की खबर है.


जानकारी के मुताबिक श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में आम दिन की ही तरह चहल-पहल थी. डल झील में कुछ लोग शिकारा से खूबसूरती निहार रहे थे तो वहीं कुछ शिकारा खड़े थे. सबकुछ सामान्य था कि इस बीच एक शिकारा से आग की लपटें उठती नजर आईं. आग की लपटें उठती देख लोग मौके की ओर दौड़े और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं.


लोगों ने इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग और पुलिस प्रशासन को भी दी. जिस शिकारा में आग लगी थी, उसमें घटना के समय पर्यटक भी सवार थे. अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं. घटना की सूचना पाकर राज्य आपदा मोचन बल यानी एसडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए.

हमारा समर्थन करने के लिए यहां क्लिक करें

इससे जुड़ी अन्य खबरें

राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय