ಭಾನುವಾರ, ಮೇ 5, 2024
Previous slide
Next slide

Select Lanuage:

तवांग में तनाव बढ़ते ही तैनात होने वाले Sukhoi-30MKI की जान लीजिए War Power

Twitter
Facebook
LinkedIn
WhatsApp
तवांग में तनाव बढ़ते ही तैनात होने वाले Sukhoi-30MKI की जान लीजिए War Power

तवांग (Tawang) में कई दिनों से चीन (China) भारतीय जवानों को भड़काने का काम कर रहा था. सीमा पार से ड्रोन्स भेज रहा था. इसका जवाब देने के लिए तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन (Tejpur Air Force Station) से सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi-30MKI) फाइटर जेट्स की सॉर्टीज की गईं. जैसे ही भारतीय वायुसेना के ये लड़ाकू विमान गुर्राते हुए आसमान में पहुंचे. चीनियों ने डर कर अपने ड्रोन्स को वापस बुला लिया. अब यह जानना जरूरी है कि चीनी सुखोई-30एमकेआई से क्यों डरते हैं. यह कितना ताकतवर फाइटर जेट है.  


सुखोई-30एमकेआई रूस के सुखोई-27 का एडवांस्ड वर्जन है. इंडियन एयरफोर्स के पास 272 सुखोई-30 एमकेआई हैं. तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 2009 से ये तैनात हैं. वहां पर एयरफोर्स की सेकेंड स्क्वॉड्रन है. यह इकलौता ऐसा फाइटर जेट है, जिसे अलग-अलग देश अपने हिसाब से ढाल लेते हैं. या बदलाव करवाते हैं. ताकि अपने देश की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से उसकी तैनाती कर सकें. 

हमारा समर्थन करने के लिए यहां क्लिक करें

इससे जुड़ी अन्य खबरें

राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय