ಶುಕ್ರವಾರ, ಏಪ್ರಿಲ್ 26, 2024
ಲೋಕಸಭೆ ಚುನಾವಣೆ; ರಾಜ್ಯದಲ್ಲಿ ಇಂದು 14 ಕ್ಷೇತ್ರಗಳಲ್ಲಿ ಮೊದಲ ಹಂತದ ಮತದಾನ ಆರಂಭ-ಕರ್ಬೂಜ ಹಣ್ಣಿನಲ್ಲಿರುವ ವಿಶೇಷವಾದ ಆರೋಗ್ಯಕಾರಿ ಲಾಭಗಳೆಷ್ಟು.?-ಜೆಡಿಯು ಯುವ ಮುಖಂಡ ಸೌರಭ್​ ಕುಮಾರ್ ಗುಂಡಿಕ್ಕಿ ಹತ್ಯೆ..!-Rain Alert: ರಾಜ್ಯದ ಹಲವು ಜಿಲ್ಲೆಗಳಲ್ಲಿ 4 ದಿನಗಳ ಕಾಲ ಮುನ್ಸೂಚನೆ..!-ಬಂಟ್ವಾಳ: ಅನಾರೋಗ್ಯದ ನಡುವೆಯೂ ಮತದಾನ ಮುಗಿಸಿ ಇಹಲೋಕ ತ್ಯಜಿಸಿದ ಮಾಜಿ ಸೈನಿಕ..!-Gold Rate: 10 ಗ್ರಾಂ ಆಭರಣದ ಬೆಲೆ ಇಂದು ಹೇಗಿದೆ-ಚುನಾವಣೆ ಭಾಷಣ ಮಾಡುವಾಗ ವೇದಿಕೆಯಲ್ಲೇ ಕುಸಿದು ಬಿದ್ದ ಕೇಂದ್ರ ಸಚಿವ ನಿತಿನ್ ಗಡ್ಕರಿ.!-EVM: ಇವಿಎಂ ಕುರಿತು ಚುನಾವಣಾ ಆಯೋಗದಿಂದ ಸ್ಪಷ್ಟನೆ ಕೇಳಿದ ಸುಪ್ರೀಂ ಕೋರ್ಟ್.!-ಮಂಡ್ಯದಲ್ಲಿ ಸುಮಲತಾ ಸಹಾಯ ಮಾಡಿಲ್ಲ; ಹಾಸನದಲ್ಲಿ ಬಿಜೆಪಿಯ ಕೆಲವರ ಸಹಾಯವಿಲ್ಲ :ದೇವೇಗೌಡ-HSRP ನಂಬರ್ ಪ್ಲೇಟ್ ಅಳವಡಿಸಲು ಮೇ 31ರ ವರೆಗೆ ಗಡುವು; ಎಷ್ಟು ಬೀಳಲಿದೆ ದಂಡ.!
Previous slide
Next slide

Select Lanuage:

KCR की तारीफ, केंद्र सरकार पर हमला... PM उम्मीदवारी के सवाल पर कन्नी काट गए नीतीश कुमार

Twitter
Facebook
LinkedIn
WhatsApp
KCR की तारीफ, केंद्र सरकार पर हमला… PM उम्मीदवारी के सवाल पर कन्नी काट गए नीतीश कुमार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में थे. केसीआर ने पटना में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. केसीआर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया.

सीएम नीतीश ने केसीआर की जमकर तारीफ की. केसीआर ने एक कार्यक्रम में गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी. इस दौरान नीतीश कुमार केंद्र की सरकार पर हमलावर दिखे. नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों का हैदराबाद से काफी पुराना रिश्ता है. उन्होंने कहा कि हम 1986 में वहां जाकर कृषि से संबंधित बातें सीखे थे. जब हम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे तब भी हम जाते रहते थे. अब तो वो अलग राज्य बन गया.

नीतीश कुमार ने केसीआर से कहा कि आपने तेलंगाना को अलग राज्य की मान्यता दिलाई. ये लोग कैसे भूल सकते हैं. उसके बाद भी आपके खिलाफ बहुत कुछ कहा जाता है. उन्होंने कहा कि आपके राज्य के प्रति हमारे मन में काफी श्रद्धा है. आपने गलवान घाटी में शहीद लोगों के परिजन और हैदराबाद में मृत लोगों के परिवार वालों को भी आपने आर्थिक मदद की है. इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि आप अपने राज्य का विकास करने में लगे हैं. मैं आपका बिहार की धरती पर अभिनंदन करता हूं.

हमारा समर्थन करने के लिए यहां क्लिक करें

इससे जुड़ी अन्य खबरें

राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय