ಬುಧವಾರ, ಫೆಬ್ರವರಿ 8, 2023
Previous
Next

Killer of Earth: धरती को तबाह करने वाला एस्टेरॉयड मिला, ये टकरा सकता है हमारे नीले ग्रह से

Twitter
Facebook
LinkedIn
WhatsApp
Killer of Earth: धरती को तबाह करने वाला एस्टेरॉयड मिला, ये टकरा सकता है हमारे नीले ग्रह से

चिली के सेरो टोलोलो इंटर-अमेरिकन ऑब्जरवेटरी में नेशनल साइंस फाउंडेशन के वैज्ञानिकों ने ऐसे एस्टेरॉयड की खोज की है, जो पृथ्वी की हत्या कर सकता है. यह करीब डेढ़ किलोमीटर चौड़ा पत्थर है, जो अगर जरा सा भी नजदीक से गुजर गया तो धरती पर भारी तबाही मचा सकता है. अगर टकरा गया तो कई महाद्वीपों पर भयानक बर्बादी का मंजर होगा. हो सकता है कि डायनासोरों के समय वाली आपदा देखने को मिले. 


इस एस्टेरॉयड को नाम दिया गया है 2022AP7. यह फिलहाल हमारी पृथ्वी से 70.81 लाख किलोमीटर दूर सूरज की कक्षा में धरती के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. यह दूरी पृथ्वी की चंद्रमा की दूरी से 18 गुना ज्यादा है. लेकिन यह एक पोटेंशियली हजार्ड्स एस्टेरॉयड की श्रेणी में है. वैज्ञानिकों ने कहा कि अब तक जितने एस्टेरॉयड खोजे गए हैं, उनमें से सिर्फ इस एस्टेरॉयड से पृथ्वी को खतरा है. हालांकि टकराने के चांस बेहद कम हैं. लेकिन बगल से गुजर भी गया तो भारी तबाही मचाएगा. 

हमारा समर्थन करने के लिए यहां क्लिक करें

इससे जुड़ी अन्य खबरें

राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय

1645513036

रूस के हमले के बाद यूक्रेनी सेना में दोगुनी हुई महिला सैनिकों की संख्या, हालात बिगड़े तो उठा लिए हथियार

रूस के हमले के बाद यूक्रेनी सेना में दोगुनी हुई महिला सैनिकों की संख्या, हालात बिगड़े तो उठा लिए हथियार