
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी; सोमवार को बेंगलुरु में होनी है मीटिंग
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी; सोमवार को बेंगलुरु में होनी है मीटिंग
बिहार के नवादा में तीन दशक से पानी में डूबी हुई एक मस्जिद मिली है. 30 साल पानी में रहने पर भी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं हुआ है. नवादा के रजौली प्रखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर फुलवरिया डैम के पास चंदौली गांव के समीप 3 दशक से पानी में डूबी मस्जिद पूरी तरह से दिखने लगी. इसके बाद मस्जिद देखने के लिए लोगों का तांता लग गया.
मस्जिद दिखने की खबर जब आस-पास के गांव में आग की तरह फैली तो खबर सुन विभिन्न इलाकों के मुस्लिम अपने परिवार वालों के साथ इस मस्जिद का दीदार करने डैम किनारे पहुंचने लगे. बीते कुछ दिनों से यह मस्जिद चर्चा का विषय बनी हुई है. कई युवा हाथ में चप्पल लेकर कीचड़ में घुसकर मस्जिद को नजदीक से देखने की कोशिश भी करते हैं.
हालांकि, कीचड़ और बीच-बीच में पानी होने के कारण वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और दूर से ही दीदार कर वापस लौट रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मस्जिद 120 साल पुरानी है, लेकिन बीते 30 साल से मस्जिद पूरी तरह पानी में डूबी हुई था, इसके बावजूद मस्जिद को जरा सा भी नुकसान नहीं हुआ है.
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी; सोमवार को बेंगलुरु में होनी है मीटिंग
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
पाकिस्तान को सऊदी अरब ने दिखाया ठेंगा, तुर्की के लिए खोल दिया खजाना