
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुत्र न होने से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की. इसी के साथ पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी ने महिला के साथ मारपीट कर मरणासन्न हालत में घर के बाहर फेंक दिया. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने महिला को लहूलुहान अचेत हालत में महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल में महिला ने पति की अमानवीय करतूत की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर निवासी देवीदीन ने 10 वर्ष पहले अपनी बेटी कुसुमा का विवाह महोबा के रामनगर जुखा निवासी नीरज प्रजापति के साथ किया था. कुसुमा की पहली संतान पुत्री हुई, तो ससुरालीजनों का स्वभाव बदल गया. नीरज पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. आरोप है कि दूसरी संतान भी बेटी होने से नीरज पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार करने लगा. ससुरालीजन भी पुत्र न होने पर उसे ताना मारने लगे. कुसमा की पहली पुत्री 7 वर्ष की और दूसरी 2 वर्ष की है. पति के बदलते व्यवहार के कारण कुसमा खुद मजदूरी कर बच्चों की परवरिश करने लगी, लेकिन पति आए दिन पुत्र न होने पर उसे प्रताड़ित करता रहा.
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
नोएडा: NTPC के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, पुलिस से भी हुई झड़प
पाकिस्तान को सऊदी अरब ने दिखाया ठेंगा, तुर्की के लिए खोल दिया खजाना