
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) Quad शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान की यात्रा पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने जापान के कई टॉप बिजनेसमैन (Businessman) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने जापान की कंपनियों (Japanese Companies) से भारत में निवेश के मौके तलाशने की अपील भी की. सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) के चेयरमैन ने तो प्रधानमंत्री मोदी के काम की जमकर तारीफ भी कर दी.
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एवं प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी (Toshihiro Suzuki) ने कहा कि पीएम मोदी जो सुधार कर रहे हैं, वे भारत को मॉडर्न लैंडस्केप में बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जापान की कंपनियां पीएम मोदी की आत्मनिर्भरता की मुहिम को सपोर्ट कर रही हैं. तोशिहिरो सुजुकी के अलावा प्रधानमंत्री ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सीनियर एडवाइजर ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki), सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के बोर्ड डाइरेक्टर मासायोशी सॉन (Masayoshi Son) और यूनिक्लो के प्रेसिडेंट एवं सीईओ तादाशि यानाई (Tadashi Yanai) से भी मुलाकात की.
सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के बोर्ड डाइरेक्टर मासायोशी सॉन (Masayoshi Son) ने भी पीएम मोदी और भारत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर रोज भारत में नए स्टार्टअप बन रहे हैं और नए यूनिकॉर्न तैयार हो रहे हैं. मुझे लगता है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है. प्रधानमंत्री मोदी भारत की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं. वे स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न को सपोर्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही वे भारत को दुनिया में टेक का सेंटर बना रहे हैं.
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
नोएडा: NTPC के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, पुलिस से भी हुई झड़प
पाकिस्तान को सऊदी अरब ने दिखाया ठेंगा, तुर्की के लिए खोल दिया खजाना