
SC/ST एक्ट मामले में गिरफ्तार व्यापम घोटाले के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय को राहत, कोर्ट ने दी जमानत
SC/ST एक्ट मामले में गिरफ्तार व्यापम घोटाले के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय को राहत, कोर्ट ने दी जमानत
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच बाघ अभयारण्य (पेंच टाइगर रिजर्व) में बाघिन टी-4 ने चार शावकों को जन्म दिया है. बाघिन अब तक कुल पांच बार में 20 शावकों को जन्म दे चुकी है. बता दें, पाटदेव नाम से मशहूर इस बाघिन टी-4 का जन्म साल 2010 में ‘सुपरमॉम कॉलरवाली बाघिन’ से जन्मे पांच शावकों के साथ हुआ था, जिसके नाम पर 29 शावकों को जन्म देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.
पेंच टाइगर रिजर्व के उप क्षेत्र संचालक रजनीश सिंह ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पाटदेव बाघिन (टी-4) के चार नन्हे शावकों को सोमवार, 9 जनवरी को सफारी के दौरान पर्यटकों ने भी देखा. उन्होंने कहा कि इस बाघिन ने पेंच के जंगल में पांचवी बार शावकों को जन्म दिया है. इससे पहले इस बाघिन ने 2014 से 2020 के बीच अलग-अलग साल में कुल चार बार में 16 शावकों को जन्म दिया था.
साल 2014 में बाघिन ने पहली बार चार शावकों को जन्म दिया था जिसमें दो नर शावकों की मौत हो गई थी. शेष सभी वयस्क होने तक बाघिन के साथ रहे. रजनीश सिंह ने बताया कि पांचवी बार में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है. बाघिन अब तक पांच बार में 20 शावकों को जन्म दे चुकी है. उन्होंने कहा कि टी-4 बाघिन की उम्र वर्तमान में 12 साल है, जो पूरी तरह स्वस्थ है.
SC/ST एक्ट मामले में गिरफ्तार व्यापम घोटाले के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय को राहत, कोर्ट ने दी जमानत
पेंच टाइगर रिजर्व: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली ‘सुपरमॉम’ की बेटी ने 4 शावकों को दिया जन्म
रूस के हमले के बाद यूक्रेनी सेना में दोगुनी हुई महिला सैनिकों की संख्या, हालात बिगड़े तो उठा लिए हथियार