
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी; सोमवार को बेंगलुरु में होनी है मीटिंग
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी; सोमवार को बेंगलुरु में होनी है मीटिंग
तवांग (Tawang) में कई दिनों से चीन (China) भारतीय जवानों को भड़काने का काम कर रहा था. सीमा पार से ड्रोन्स भेज रहा था. इसका जवाब देने के लिए तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन (Tejpur Air Force Station) से सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi-30MKI) फाइटर जेट्स की सॉर्टीज की गईं. जैसे ही भारतीय वायुसेना के ये लड़ाकू विमान गुर्राते हुए आसमान में पहुंचे. चीनियों ने डर कर अपने ड्रोन्स को वापस बुला लिया. अब यह जानना जरूरी है कि चीनी सुखोई-30एमकेआई से क्यों डरते हैं. यह कितना ताकतवर फाइटर जेट है.
सुखोई-30एमकेआई रूस के सुखोई-27 का एडवांस्ड वर्जन है. इंडियन एयरफोर्स के पास 272 सुखोई-30 एमकेआई हैं. तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 2009 से ये तैनात हैं. वहां पर एयरफोर्स की सेकेंड स्क्वॉड्रन है. यह इकलौता ऐसा फाइटर जेट है, जिसे अलग-अलग देश अपने हिसाब से ढाल लेते हैं. या बदलाव करवाते हैं. ताकि अपने देश की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से उसकी तैनाती कर सकें.
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी; सोमवार को बेंगलुरु में होनी है मीटिंग
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
पाकिस्तान को सऊदी अरब ने दिखाया ठेंगा, तुर्की के लिए खोल दिया खजाना