
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
जम्मू कश्मीर जाने वाला हर सैलानी राजधानी श्रीनगर की डल झील में तैरते हाउस बोट यानी शिकारा की सवारी का लुत्फ लेना चाहता है. सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे हैं ये शिकारा. गुरुवार की देर रात डल झील में तैरते एक शिकारे में आग लग गई. इस घटना में 11 साल की एक बच्ची के जिंदा जल जाने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में आम दिन की ही तरह चहल-पहल थी. डल झील में कुछ लोग शिकारा से खूबसूरती निहार रहे थे तो वहीं कुछ शिकारा खड़े थे. सबकुछ सामान्य था कि इस बीच एक शिकारा से आग की लपटें उठती नजर आईं. आग की लपटें उठती देख लोग मौके की ओर दौड़े और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं.
लोगों ने इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग और पुलिस प्रशासन को भी दी. जिस शिकारा में आग लगी थी, उसमें घटना के समय पर्यटक भी सवार थे. अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं. घटना की सूचना पाकर राज्य आपदा मोचन बल यानी एसडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए.
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
नोएडा: NTPC के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, पुलिस से भी हुई झड़प
पाकिस्तान को सऊदी अरब ने दिखाया ठेंगा, तुर्की के लिए खोल दिया खजाना