
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
केरल गोल्ड स्मगलिंग केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने सीएम पी विजयन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्वप्ना सुरेश ने मंगलवार को खुलासा किया कि उन्होंने कोर्ट में बताया कि 2016 में दुबई में उन्होंने केरल के सीएम पी विजयन को नोटों से भरा बैग दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में केरल सीएम पी विजयन, उनकी पत्नी और बेटी शामिल रही हैं. उधर, पी विजयन ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्वप्ना सुरेश ने बताया, ” मैंने कोर्ट में 164 बयान दिए. इनमें जान को खतरा भी बताया. मैंने कोर्ट में बताया कि इस केस में कौन कौन शामिल थे. सुरेश ने कहा, ”मैंने कोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा भी मांगी है. इस पर कोर्ट विचार कर रहा है. मैंने कोर्ट में स्वीकार किया है कि इस केस में केरल के मुख्य सचिव एम शिवशंकर, सीएम, सीएम की पत्नी कमला और सीएम की बेटी वीना, तत्कालीन मंत्री के जलील और अन्य अफसर शामिल थे.”
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
नोएडा: NTPC के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, पुलिस से भी हुई झड़प
पाकिस्तान को सऊदी अरब ने दिखाया ठेंगा, तुर्की के लिए खोल दिया खजाना