
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
पश्चिम बंगाल के हुगली में एक गरीब किसान की बेटी ने विदेशी धरती पर बड़ा कमाल किया है. नेहा ने एशियन योगासन प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. नेहा बाग हुगली जिले के सिंगूर के बेराबेरी ग्राम पंचायत की रहने वाली है. उनके पिता एक गरीब किसान है. खेती-बाड़ी से परिवार का गुजर-बसर चलता है.
नेहा ने अपनी प्रतिभा के बदौलत थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित पहले एशियन योगासन प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक सोलो और रिदमिक योगा विभाग में गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद दो अन्य कैटेगरी में भी नेहा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में एशिया के कुल 10 देशों ने भाग लिया और पूरे भारत के शीर्ष 2 प्रतियोगियों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने का गौरव हासिल हुआ.
गोल्डन गर्ल नेहा की घर वापसी पर हुगली के सिंगूर के बेड़ा बीड़ी ग्राम के स्थानीय लोगों ने जमकर स्वागत किया. बाकायदा गोल्डन गर्ल के सम्मान में शोभायात्रा निकाली गई. पंचायत व स्थानीय लोगों की तरफ से बेटी का फूल माला के साथ स्वागत किया. राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना और स्थानीय विधायका करबी मन्ना ने भी नेहा बाग का जोर शोर से स्वागत किया. गोल्डन गर्ल नेहा की मां बिजली बाग को भी अपनी बेटी के इस अभूतपूर्व सफलता पर गर्व और खुशी है.
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
नोएडा: NTPC के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, पुलिस से भी हुई झड़प
पाकिस्तान को सऊदी अरब ने दिखाया ठेंगा, तुर्की के लिए खोल दिया खजाना