विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी; सोमवार को बेंगलुरु में होनी है मीटिंग
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी; सोमवार को बेंगलुरु में होनी है मीटिंग
सऊदी अरब ने तुर्की के केंद्रीय बैंक में पांच अरब डॉलर जमा करने का फैसला किया है. सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह तुर्की के केंद्रीय बैंक में अरबों डॉलर के नए डिपॉजिट कर रहा है. इस खबर से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है क्योंकि सऊदी उसके केंद्रीय बैंक में पैसे डिपॉजिट करने और उसे आर्थिक मदद देने के लिए जहां कड़ी शर्तें रख रहा है, तुर्की को उसने बिना किसी शर्त पांच अरब डॉलर का डिपॉजिट दिया है.
तुर्की को सऊदी अरब की तरफ से यह बड़ी राहत ऐसे वक्त में मिली है जब अर्थव्यवस्था, महंगाई और फिर विनाशकारी भूकंपों के कारण बेहद बुरी तरह प्रभावित हुई है. तुर्की में 6 फरवरी को भूकंप के जोरदार झटके लगे थे जिसमें 45 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, इस भूकंप में लगभग 12 शहरों के लोग बेघर हो गए और 234 अरब डॉलर का तात्कालिक नुकसान हुआ है. यह देश के वार्षिक आर्थिक उत्पादन का लगभग 4 प्रतिशत है.
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी; सोमवार को बेंगलुरु में होनी है मीटिंग
‘AIADMK सुरक्षित हाथों में नहीं, हम पार्टी का पुराना गौरव वा
पस लाएंगे’, बोलीं शशिकला
पाकिस्तान को सऊदी अरब ने दिखाया ठेंगा, तुर्की के लिए खोल दिया खजाना